दिल्ली के उपराज्यपाल कार्यलय के 3 और कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित , पढ़े पूरी खबर

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दुनिया भर के देशों के साथ-साथ भारत में भी कोविड-19 के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं , देश के कुछ राज्यों में तो कोरोना वायरस कहर बनकर टूटा है ।

इस वायरस ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय तक को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया है । उनके कार्यालय के 3 और कर्मचारियों को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया।

एक दिन पहले एक जूनियर सहायक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. सूत्रों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में सारे कर्मचारियों की जांच की जा सकती है ।

अभी तक उपराज्यपाल सचिवालय में कोरोना वायरस संक्रमण के 4 मामले सामने आ चुके हैं. एक सूत्र ने बताया कि दो जूनियर सहायकों और एक स्वच्छता कर्मी को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया ।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में पिछले 24 घण्टे के अंदर कोरोना वायरस के 1,024 नए मामले सामने आए, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,281 तक पहुंच गई. दिल्ली में संक्रमण के कारण अब तक 316 मरीजों की मौत हो चुकी है. ऐसा पहली बार हुआ है कि एक दिन में दिल्ली में संक्रमण के 1000 से अधिक मामले सामने आए हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.