गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वैक्सीन के लिए तैयारियां शुरू, 30 डॉक्टरों की टीम गठित

Ten News Network

गौतमबुद्धनगर : कोरोना टीकाकरण के लिए जिले में एक निगरानी टीम बनाई जा रही है। इसमें 30 डॉक्टर शामिल किए जाएंगे। इसके साथ ही ही जिले के सभी सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में औसतन दो या तीन टीकाकरण बूथ बनाए जाएंगे।

Galgotias Ad

इस लिहाज से एक अस्पताल में एक डॉक्टर काम करेगा, जो टीकाकरण के दौरान लोगों पर नजर रखेगा, ताकि आपातकालीन स्थिति में बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

पहले चरण में 21,562 कोरोना योद्धाओं को वैक्सीन दी जाएगी। जिले के 72 केंद्रों पर वैक्सीनेशन होगा। हर केंद्र में 6 लोगों की टीम के साथ एक विशेष डॉक्टर भी होगा। सुपर स्पेशयलिटी शिशु अस्पताल, जिला अस्पताल और जिम्स जैसे सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन सेंटर होंगे।

शारदा, फोर्टिस, फेलिक्स, कैलाश, यथार्थ और जेपी जैसे निजी अस्पतालों में भी वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जा रहे हैं। इन केंद्रों पर भी दो या इससे अधिक टीकाकरण केंद्र हो सकते हैं। वहीं, कई स्वास्थ्य केंद्र ऐसे होंगे, जहां एक वैक्सीनेशन सेंटर होगा। पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर ही टीकाकरण की पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे।

लोगों की संख्या बढ़ने या दूसरे और तीसरे चरण में निजी डॉक्टरों की मदद ली जा सकती है। कोरोना टीकाकरण प्रभारी डॉ. नीरज त्यागी के अनुसार, पहले चरण की वैक्सीनेशन की तैयारियां चल रही हैं। निजी अस्पतालों में भी स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की निगरानी में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.