यूपी में कोरोना के 323 नए मामले, मरीजों का आंकडा 5 हजार के करीब
Abhishek Sharma
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। राज्य में पिछले चौबीस घंटों 323 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
अब प्रदेश में मामलों की कुल संख्या 4926 हो गई है जबकि मरने वालों की संख्या 135 है। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने इस बात की जानकारी दी।
पूरे देश के अंदर बीते 24 घंटे में जिन 140 मरीजों की मौत हुई है उनमें से 76 महाराष्ट्र में, 25 गुजरात में, छह-छह मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल में, पांच-पांच राजस्थान और उत्तर प्रदेश में, तीन-तीन तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में, दो-दो आंध्र प्रदेश, असम, जम्मू-कश्मीर में और एक-एक व्यक्ति की मौत ओडिशा तथा पंजाब में हुई है।
इस बीच लॉकडाउन-4 के लिए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने बुधवार (20 मई, 2020) को अपने दिशा-निर्देश जारी किर दिए और यहां के बाजारों को ऑड-इवन के आधार पर खोलने की सहमति बन रही है जिनमें केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा।
जिला प्रशासन, वाणिज्यकर व श्रम विभाग के अधिकारी तथा व्यापारी संगठनों के बीच बुधवार को इस संबंध में बैठक हो रही है जिसमें बाजारों को खोलने के संबंध में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.