दिल्ली में कोरोना का कहर जारी , 24 घण्टे के अंदर 3428 लोग हुए संक्रमित , 22 की मौत

ROHIT SHARMA

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , 24 घण्टे के अंदर 3428 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है , साथ ही 22 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है । वही इस बार मौतों का ग्राफ कम हुआ है , क्योंकि पहले रोजाना 40 से ज्यादा मौते कोरोना वायरस से हो रही थी ।

 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घण्टे के अंदर 3428 नए मामले सामने आए है , जिसके चलते दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 3,24, 459 हो गई है।

 

 

साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 3197 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। राजधानी में अब तक कुल 2,95,699 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वही 24 घण्टे के अंदर 22 लोगों की मौत हुई है ।

 

 

कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक कुल 5946 मरीजों की मौत हो चुकी है। राजधानी में अभी कुल 22814 सक्रिय मरीज हैं। दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि 15660 आरटी-पीसीआर जांच और 42485 रैपिड एंटीजन जांच की गई है।

 

दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर कुल 58145 जांच की गई हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस की कुल 38,85,309 जांच की गई हैं। दिल्ली में अभी कुल 13152 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में अभी कुल 2747 कंटेनमेंट जोन हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.