यूपी में 24 घंटे के अंदर मिले 360 नए मरीज, आंकडा बढकर हुआ 5515

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण 148 और लोगों की मौत हो जाने के बाद देश में इस घातक वायरस से मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,583 हो गई है जबकि संक्रमण के एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 6,088 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,18,447 हो गई है।

वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी लगातार फैल रही है। यहां 5500 से ज्यादा हुई संक्रमितों की संख्या हो गयी है। पिछले एक महीने से कोविड-19 मुक्त रहे बदायूं में भी संक्रमण के 17 नए मामलों की पुष्टि हुई है। अधिकारियों के मुताबिक मरीजों में अधिकतर प्रवासी मजूदर हैं, जो हाल के दिनों में मुंबई से आए थे।

उन्होंने बताया कि इससे पहले 16 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं। संक्रमितों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है। सभी रोगियों को उझानी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

प्रदेश भर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 360 नए मामलों की पुष्टि हो हुई है। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या अब 5515 है। इनमें 3204 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।

इसके अलावा कोरोना से 138 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि देश के अन्य राज्यों से उत्तर प्रदेश में प्रवासी श्रमिकों और कामगारों के आने के सिलसिले के बीच 1230 प्रवासी श्रमिक संक्रमित निकले हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.