दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 3686 लोग हुए कोरोना से संक्रमित, 47 की मौत
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है , कुछ दिन पहले 3 हज़ार से कम लोग संक्रमित हो रहे थे , लेकिन अब रोजाना 4 हज़ार के करीब लोग संक्रमित हो रहे है । जिसके चलते दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ने लगी है ।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों के अंदर 3686 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 47 संक्रमितों की मौत हो गई है। इसी के साथ दिल्ली में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3,40,436 हो गया है।
दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 3444 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं। दिल्ली में अब तक कुल 3,10,191 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक कुल 6128 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 6.24 प्रतिशत है। राजधानी में अभी कुल 14227 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में अभी कुल 24,117 मरीज संक्रमण की चपेट में हैं।
बीते 24 घंटे में राजधानी में 59,064 टेस्ट हुए जिसमें पहली बार 16 हज़ार से ज्यादा आरटीपीसीआर टेस्ट हुए। वही दिल्ली में सक्रिय मरीज़ों की दर 7.08 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.8 फीसदी. दिल्ली में सक्रीय मरीजों की संख्या 24,117 है और फिलहाल यहां 2724 कंटेंमेंट जोन हैं।