दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 3714 लोग कोरोना से संक्रमित , 36 की मौत
Rohit Sharma
नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , पिछले 24 घण्टे के अंदर 3700 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए है , साथ ही 30 से ज्यादा मौते 24 घण्टे के अंदर हुई है । मौतों का आंकड़ा कम न होने की वजह से दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ने लगी है ।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 3,714 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 36 मरीजों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 2,56,789 हो गई है। आज दिल्ली में 4465 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अपने घर चले गए। इसके साथ ही एक्टिव केस घटकर करीब 30,836 हो गए
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में अब पहले की अपेक्षा कमी देखी जा रही है। आज नए मरीजों से अधिक ठीक होने वालों की संख्या रही।
हालांकि, यहां कंटेनमेंट जोन में एक बार फिर से वृद्धि देखी जा रही है, लेकिन एक्टिव केस में कमी आने लगी है। फिलहाल दिल्ली में 33 नए हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए , जहाँ रोजाना केस बढ़ते जा रहे है ।