उत्तर प्रदेश में एक बार फिर टूटा कोरोना का रिकॉर्ड, 24 घंटे में 37238 नए मामले , 199 लोगों की मौत

Ten News Network

Galgotias Ad

देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के रोजाना रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं ऐसे में प्रशासन की तरफ से किए गए कोरोना संकट से बचाव के लिए सारे जतन फेल होते हुए नजर आ रहे हैं। कोरोना के आंकड़ों की अगर हम बात करें तो उत्तर प्रदेश के अंदर 24 घंटे में 199 लोगों की इसके संक्रमण के कारण मौत हो गई है।

 

इसके साथ ही 24 घंटे की टेस्ट रिपोर्ट मिलने के बाद 37,238 नए संक्रमित भी मिल हैं। प्रदेश में ढाई लाख से अधिक एक्टिव केस हैं और करीब 70 प्रतिशत लोग होम आइसोलेशन में हैं।

 

प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के साथ ही डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा, किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति तथा संजय गांधी पीजीआई के निदेशक व मेदांता लखनऊ के निदेशक भी संक्रमित हैं।

 

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी बीते 24 घंटे में 5,682 नए संक्रमित मिले हैं। लखनऊ में 24 घंटे में 7,165 लोग तथा प्रदेश में 22,566 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। इस दौरान 2,25,236 लोगों का टेस्ट भी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.