दिल्ली में कोरोना प्रकोप हुआ कम, 24 घण्टे के अंदर 399 नए मामले, 12 की मौत

Rohit Sharma

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना वायरस लोगों को अभी भी अपना शिकार बना रहा है। 24 घण्टे के अंदर दिल्ली में 399 लोगों में कोरोना वायरस के लक्षणों की पुष्टि हुई जिससे यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर छह लाख 30 हजार 200 पहुंच गई है।

 

 

वहीं इस दौरान कोरोना संक्रमण से 12 लोगों की मौत हो गई , जिससे यहां कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,678 हो गई है। आपको बता दें कि कल शनिवार को भी 12 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई थी।

 

 

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में कोरोना के 399 नए मरीज मिले हैं. वहीं, 12 मरीजों को इससे अपनी जान गंवानी पड़ी है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव केसों की कुल संख्या 6,30,200 हो गई है।

 

 

वही आज 602 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक होकर अपने घर चले गए। दिल्ली में अब कोरोना वायरस संक्रमण के 3,468 एक्टिव केस शेष बचे हैं, जबकि एक दिन पहले तक यह आंकड़ा 3,683 था। वहीं, अभी तक कुल 6,16,054 मरीज इस महामारी को हराकर स्वस्थ हो चुके हैं. दिल्ली में कोविड-19 से कुल 10,678 लोगों की मौत हुई है।

 

 

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना की जांच को लेकर काफी संख्या में टेस्ट कराए जा रहे हैं. विभाग पूरी तरह से सतर्क है। दिल्ली में कुल 77600 टेस्ट किए गए हैं. इनमें से 45,116 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी टेस्ट और 32,484 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. दिल्ली में अब तक कुल 9392354 जांच हुई है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.