अब ग्रेटर नॉएडा में बनेंगे 4 मंजिला मॉल व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, प्राधिकरण ने जारी की योजना
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में ऊंचे मॉल व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाने का सपना देखने वालों को एक और मौका प्राधिकरण ने दिया है। चार एफएआर वाले 11 वाणिज्यिक भूखंडों की योजना प्राधिकरण ने लांच कर दी है। इस योजना के भूखंडों के लिए सोमवार से ही ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गया है। इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 नवंबर है। 23 नवंबर को ऑक्शन होगा।
ग्रेटर नोएडा में उद्योग व रिहायश बढ़ाने के साथ ही व्यावसायिक गतिविधियां भी बढ़ी हैं। नये व्यावसायिक प्रतिष्ठान की मांग भी बढ़ी है। इसे देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर कॉमर्शियल सेल ने वाणिज्यिक भूखंड योजना लांच कर दी है। इस योजना में 11 भूखंड शामिल किए गए हैं। ये सभी भूखंड चार एफएआर (फ्लोर एरिया रेश्यो) वाले हैं। इससे और ऊंचे मॉल व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बन सकेंगे।
प्राधिकरण के वाणिज्यिक विभाग के प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि इस योजना में 2500 वर्ग मीटर से लेकर अधिकतम 12 हजार वर्ग मीटर तक के प्लॉट शामिल किए गए हैं और रिजर्व प्राइस 60 हजार वर्ग मीटर से लेकर 66 हजार रुपये प्रति वर्ग मीटर है। इसके डॉक्यूमेंट 18 अक्तूबर से 8 नवंबर को शाम पांच बजे तक डाउनलोड किए जा सकते हैं। 12 नवंबर तक डॉक्यूमेंट सबमिट करने होंगे। 23 नवंबर को इसकी बिड खुलेगी। इस स्कीम का आवेदन पत्र सोमवार (18 अक्तूबर) से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट www.greaternoidaauthority.in और एसबीआई के वेब पोर्टल https://etender.sbi से डाउनलोड कर सकते हैंष यह सुविधा सोमवार से शुरू हो गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बताया कि आवंटी को आवंटन होने से एक माह में भूखंड पर पजेशन दे दिया जाएगा। इन भूखंडों पर किसी तरह का रुकावट नहीं है। आवंटी तय समय पर अपना प्रोजेक्ट शुरू और पूरा कर सकेंगे।
सेक्टर / प्लॉट / एरिया / रिजर्व प्राइस
पाई वन 2500 64,000
पाई वन 4374 64,000
पाई वन 4375.75 64,000
टेकजोन-7 10,000 60,000
टेकजोन-12 10,400 60,000
टेकजोन-12 10,400 60,000
सेक्टर-10 9250 60,000
सेक्टर-10 10,600 60,000
सेक्टर-10 10,600 60,000
सेक्टर-अल्फा टू 11,500 66,000
ईकोटेक-12 12,000 62,000
————
नोट—एरिया वर्ग मीटर में और रिजर्व प्राइस रुपये प्रति वर्ग मीटर में है।
