दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 4235 लोग कोरोना से संक्रमित , 29 की मौत

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , रोजाना 4 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे है , साथ ही रोजाना 20 से ज्यादा मौते भी हो रही है , जिसके कारण दिल्ली सरकार की चिंता बढ़ने लगी है । खासबात यह है की 5 दिन से दिल्ली में 4 हज़ार से ज्यादा लोग संक्रमित हो रहे है ।

 

 

दिल्ली में पिछले 24 घण्टे में 4235 नए मामले मिले हैं, हालांकि संक्रमण दर सात से आठ फीसद के बीच स्थिर बनी हुई। वही इस मामले में दिल्ली सरकार का कहना है कि अधिक जांच होने के कारण मामले ज्यादा आ रहे हैं।

 

 

दिल्ली में पिछले 24 घण्टे के अंदर 56,656 सैंपल की जांच हुई, जिसमें से 7.48 फीसद सैंपल पॉजिटिव मिले , साथ ही दिल्ली 24 घंटे में 3403 मरीज ठीक हुए, जबकि 29 की मौत हो गई। वहीं मृतकों की संख्या 4744 हो गई है।

 

 

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना के अब तक कुल दो लाख 18 हजार 304 मामले आ चुके हैं। इसमें एक लाख 84 हजार 748 मरीज ठीक हुए हैं।

 

 

दिल्ली में मरीज बढ़ने से कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ गई है , खासबात यह है कि पिछले 24 घण्टे में 105 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इससे राजधानी दिल्ली में कंटेनमेंट की संख्या बढ़कर 1488 हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.