उत्तर प्रदेश में 51 नए कोरोना पाॅजिटिव मामले आए सामने, लखनऊ-आगरा सबसे ऊपर
Abhishek Sharma
उत्तर प्रदेश में घातक कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है। गुरुवार को लखनऊ के केजीएमयू हॉस्पिटल ने एक बयान जारी कर बताया कि बुधवार 646 लोगों के टेस्टिंग के लिए नूमने लिए गए थे, जिनमें से 27 को संक्रमण की पुष्टि हुई है।
प्रदेश के आगरा में भी 29 अप्रैल को 22 नए मामलों की पुष्टि हुई। नए और पुराने मामले को मिला ले तो शहर में 455 संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 353 केस अभी भी एक्टिव है।
इसी तरह उत्तर प्रदेश में सभी पुराने और नए मामलों को मिलाकर अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2185 हो गई है। बुधवार रात तक यूपी में कोरोना 2134 मामले थे। प्रदेश में पांच लोगों की मौत भी हुई है। इससे मृतकों का आंकड़ा 39 पर जा पहुंचा है।
इसी बीच आज स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना वायरस के 1,718 नए मामले सामने आए हैं और 67 मौतें हुई हैं।
भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 33,050 हो गई है। इसमें 23,651 सक्रिय मामले हैं। 1,074 लोगों की मौत हो चुकी है और 8,325 ठीक हो चुके हैं।।