कोरोना वायरस ने दिल्‍ली को किया बेहाल, 24 घंटे में 534 पॉजिटिव मरीज , आकड़ा 11 हज़ार के पार 

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के अब तक के सबसे अधिक 534 मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हजार के पार पहुंच गई है। साथ ही अब तक 176 लोग इस बीमारी की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं।

दिल्ली स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय की ओर से आज जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में राजधानी में कोरोना वायरस के 534 मामले सामने आए हैं, साथ ही कोरोना की वजह से 6 लोगों की मौत हुई है । राजधानी में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 11,088 हो गई है।

दिल्ली में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 5,720 हैं। वहीं कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा 176 पर पहुंच गया है। इसके साथ ही आज 442 मरीज ठीक भी हुए हैं। एक दिन में 534 मामले मिलना अब का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।

वहीं मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़े के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या में से 50 साल से कम उम्र के 7813 लोग संक्रमित हुए हैं। 50 से 59 साल की आयु के 1704 लोग संक्रमित हुए हैं, वहीं 60 से अधिक आयु के 1571 लोग संक्रमित हैं।

वहीं कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में कुल 1722 लोग भर्ती हैं। 157 लोग आईसीयू में और 23 लोग वेंटिलेटर पर हैं। उल्‍लेखनीय है कि इससे पहले मंगलवार को दिल्‍ली कोविड -19 से संक्रमित होने के 500 मामले सामने आए थे।

अस्पतालों में बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी कोरोना से पीड़ित हो रहे हैं। इससे एम्स भी अछूता नहीं है। यहां कोरोना से पीड़ित कर्मचारियों की संख्या बढ़ती जा रही है। प्रतिदिन एम्स में तीन-चार नए मामले सामने आ रहे हैं। यहां कोरोना से पीड़ित कर्मचारियों की संख्या करीब 92 हो गई है।

हालांकि, डॉक्टर इसके चपेट में कम आए हैं। एम्स प्रशासन के अनुसार यहां एक फैकल्टी, दो रेजिडेंट डॉक्टर, 13 नìसग कर्मचारी, तीन तकनीशियन, 11 नर्सिंग अर्दली, 12 सफाई कर्मचारी, 45 सुरक्षा गार्ड व अन्य कर्मचारी कोरोना से पीड़ित हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.