दिल्ली में कोरोना का कहर , 24 घण्टे के अंदर 5475 लोग हुए संक्रमित, 91 की मौत
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , रोजाना 100 के करीब लोगों की मौत कोरोना वायरस से हो रही है । साथ ही संक्रमितों की संख्या रोजाना 6 हज़ार के करीब आ रही है , जिसके चलते दिल्ली सरकार की चिंता बनी हुई है ।
आपको बता दें कि दिल्ली मे 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 5475 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जबकि 91 लोगों की मौत हुई है। वही दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 4937 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।
दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 8.65 प्रतिशत है। दिल्ली में पिछले 10 दिनों में मृत्यु दर 1.77 प्रतिशत दर्ज किया गया है। दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 63266 कोरोना जांच की गई हैं। इसमें 28897 आरटी-पीसीआर जांच और 34369 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं।
दिल्ली में अब तक कुल 60,39,703 कोरोना जांच की गई हैं। दिल्ली में अब तक कुल 5,51,262 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसमें से कुल 5,03,717 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना वायरस से अब तक कुल 8811 मरीजों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में अभी कुल 38734 सक्रिय मरीज हैं। इसमें से 23,479 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में अभी कुल 5156 कंटेनमेंट जोन हैं। कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों की मौत का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो चुका है।
पिछले दो सप्ताह में राजधानी में तीन स्वास्थ्य कर्मचारियों की मौत हो चुकी है जिनमें से एक डॉ. राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर भी हैं। जबकि अन्य दो स्वास्थ्य कर्मचारी दिल्ली के निजी अस्पतालों में तैनात थे।