गौतमबुद्धनगर: कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले 635 लोगों से वसूले गए 63,500 रुपये
ABHISHEK SHARMA
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर पुलिस आयुक्तालय ने कोविड-19 के प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर बिना मास्क के घूमने वाले 635 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने उनसे 63,500 रुपये का जुर्माना वसूला किया।
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए गौतमबुद्ध नगर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि बिना मास्क के पकड़े गए 635 लोगों का बुधवार को पुलिस ने चालान किया। इनसे 63,500 रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
मीडिया प्रभारी ने कहा कि कोरोना वायरस के बचाव के उपायों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस दंडात्मक कार्रवाई कर रही है।
गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 148 नए पॉजिटिव मामले सामने आए। इसके साथ ही शहर में संक्रमण के मामले बढ़कर 22,978 हो गए। जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने यह जानकारी दी। हालांकि, अच्छी खबर यह रही कि इस दौरान 141 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।