दिल्ली में हो रहे कोरोना टेस्टों में पॉजिटिव रिपोर्ट ज्यादा , 24 घण्टे में 6715 लोग हुए संक्रमित , 66 की मौत
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– कोरोना वायरस ने दिल्ली में अब विकराल रूप धारण करना शुरू कर दिया है। यहां संक्रमण के मामले रफ्तार पकड़ने के साथ ही रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। 24 घण्टे के अंदर दिल्ली में कोरोना के 6700 से अधिक नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण का कुल आंकड़ा 4.16 लाख से अधिक हो गए हैं।
जबकि मृतकों की संख्या भी बढ़कर 6,700 से अधिक हो गई है। इसके साथ ही एक्टिव केस भी बढ़कर 38 हजार से अधिक हो गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 24 घण्टे में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार दिल्ली जहां कोरोना के 6,715 नए मरीज मिले हैं, वहीं, 66 लोगों को अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 4,16,653 हो गई है। आज दिल्ली में 5,289 मरीज पूरी तरह ठीक भी हो गए। दिल्ली में आज कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव मामले बढ़कर 38,729 हो गए हैं।
वहीं, अब तक कुल 3,71,155 मरीज इस महामारी को मात देकर पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 6,769 हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 52,294 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 15,704 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 36,590 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए।
दिल्ली में अब तक कुल 49,32,727 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 2,59,617 टेस्ट किए गए हैं। वहीं, यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 3684 पर पहुंच गई है।