यूपी में 69 एएसपी व 13 पीसीएस अफसरों के हुए तबादले

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग में कार्यरत अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) स्तर के 69 अधिकारियों का तबादला कर दिया। सरकार की तरफ से कहा गया कि यह फैसला जनहित में लिया गया है। इसके साथ ही प्रदेश में 13 पीसीएस अफसरों के भी सरकार ने देर रात तबादले कर दिए।

आईएएस अधिकारी वाराणसी नगर निगम के नगर आयुक्त गौरांग राठी को वर्तमान पद के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर और विशिष्ट क्षेत्र विकास परिषद का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

सचिव वाराणसी विकास प्राधिकरण विशाल सिंह के पास पहले इसका अतिरिक्त प्रभार था। उनसे यह प्रभार ले लिया गया है वह सचिव विकास प्राधिकरण वाराणसी के पद पर बने रहेंगे। स्थानांतरित किए गए पीसीएस अधिकारियों में अधिकतर वाराणसी के हैं।

गौरव राठी को सीईओ काशी विश्वनाथ मंदिर के पद पर तैनाती मिली है। यहां पर सीईओ रहे पीसीएस अफसर विशाल सिंह,सचिव वाराणसी विकास प्रधिकरण बने रहेंगे। इनके साथ संजय कुमार को एडीएम वित्त एवं राजस्व वाराणसी, बच्चू सिंह को एडीएम पूर्वी वाराणसी, गुलाबचंद को एडीएम सिटी वाराणसी, कमलेश चन्द्र को अपर आयुक्त वाराणसी तथा सत्य प्रकाश सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट वाराणसी के पद पर तैनाती मिली है।

वाराणसी में तैनात रहे विनय कुमार सिंह को एडीएम अमरोहा, अतुल कुमार को एडीएम वित्त एवं राजस्व चंदौली, सतीश कुमार पाल को संयुकत निदेशक राज्य संपति निदेशालय के पद पर तैनात किया गया है।

पीसीएस अफसर अनिल कुमार एडीएम न्यायिक चंदौली, विनय कुमार सिंह 2 को डिप्टी कलेक्टर वाराणसी, गिरीश कुमार द्विवेदी को डिप्टी कलेक्टर वाराणसी, राम जीवन मौर्या को डिप्टी कलेक्टर महराजगंज तथा राकेश कुमार सिंह को डिप्टी कलेक्टर कुशीनगर के पद पर तैनाती मिली है।

विनय कुमार सिंह-2 एडीएम रायबरेली से तथा गिरीश कुमार द्विवेदी को अम्बेडकरनगर से वाराणसी भेजा गया है। इसके साथ ही वाराणसी से राम सजीवन मौर्य को महराजगंज तथा राकेश कुमार सिंह को वाराणसी से कुशीनगर भेजा गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.