6TH STAINLESS STEEL HOUSEWARE & SHOW 2016 TO START 15 -17 JULY IN PRAGATI MAIDAN NEW DELHI.

Galgotias Ad

Video 1

नई दिल्ली :15 से 17जुलाई तक चलने वाले तीन दिवसीय छठे भारतीय स्टेनलेस स्टील हाउसवेयर शो एवं द्वितीय पाइप एक्सपो 2016 में150 से ज्यादा भागीदार लेगे हिस्सा एक्सपों का उद्घाटन यूनियन मिनिस्टर अॅाफ स्टील से श्री चैधरी बीरेन्दर सिंह द्वारा 15 जुलाई को किया जाएगा । दिल्ली 13 जुलाई 2016। छठे भारतीय स्टेनलेस स्टील हाउसवेयर शो एवं द्वितीय पाइप एक्सपो 2016 का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान में 15 से 17 जुलाई, 2016‘ को किया जा रहा है। जिसको लेकर आज 13 जुलाई को प्रैस क्लब आॅफ इंडिया में संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया इसको सम्बोधित करते हुए ‘स्टील मार्केट इन्फो‘ के चीफ एडीटर एवं इस शो के आयोजक आर एल चैधरी ने कहा कि शो में देश के विभिन्न शहरों के मैन्यूफैक्चरर्स द्वारा विभिन्न क्षे़त्रों एवं उपयोगों से संबंधित स्टेनलेस स्टील हाउसवेयर एवं पाइप उत्पादों के अलग अलग प्र्रकारों को प्रदर्शित किया जाएगा और ये निर्यातकों, व्यापारियों, थोक विक्रताओं, खरीदार घरानों एवं एजेंटों, रेस्तरांओं एवं कंपनियों आदि को प्रत्यक्ष रूप से इन उत्पादों को देखने का अवसर प्रदान करेगा। इस एक्सपों में 150 से भी अधिक भागीदार हिस्सा लेंगे व 25 हजार से ज्यादा दर्शक पहुचेंगे।

‘स्टील मार्केट इन्फो‘ के चीफ एडीटर एवं इस शो के आयोजक आर एल चैधरी ने इस वार्ता में बताया कि ‘छठे भारतीय स्टेनलेस स्टील हाउसवेयर शो/द्वितीय पाइप एक्सपो 2016 का उद्घाटन यूनियन मिनिस्टर अॅाफ स्टील से श्री चैधरी बीरेन्दर सिंह द्वारा15 जुलाई को किया जाएगा व पुरुस्कार समाहरोह में 16 जुलाई को मुख्यअतिथि के रुप में संसद ओर प्रसिद्व अभिनेत्री श्रीमती किरण खेर मौजूद रहेगी साथ ही अन्तिम दिन 17 जुलाई को वाणिजय एंव उदयोग मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा इस आयोजन का समापन किया जाएगा।

साथ ही आर एल चैधरी कहते हैं कि‘ आज दुनिया सिकुड़ कर एक वैश्विक गांव में तबदील हो गई है जहां दूरियों का कोई महत्व नहीं रह गया है। आज दुनिया में हर जानकारी एक सिंगल क्लिक पर उपलब्ध है। सूचना प्रौद्योगिकी अन्वेषणों से प्रेरित इस क्रांति नेे व्यवसाय एवं व्यापार में नए आयामों को प्रदान करने में एक प्रमुख भूमिका निभाई है।यही बात स्टेनलेस स्टील उद्योग पर भी लागू होती है जो उस प्रकार से प्रगति नहीं कर रहा जैसे उसे करना चाहिए और वह व्यापारियों के पास आक्रामक तरीके से पहुंचने में सक्षम नहीं हो पा रहा है। जिसकेे लिए ‘स्टील मार्केट इन्फो‘ ने ‘छठे भारतीय स्टेनलेस स्टील हाउसवेयर शो/ द्वितीय पाइप एक्सपो 2016 के माध्यम से मैन्यूफैक्चरर्स एवं व्यापारियों को एक दूसरे के करीब लाने की पहल की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.