दिल्ली में अब तक 7 मरीज नए स्ट्रेन से पीड़ित , 14 की रिपोर्ट आनी बाकी
Rohit sharma
नई दिल्ली :– ब्रिटेन वाले स्ट्रेन से पीड़ित 3 और मरीजों की पुष्टि हुई है। अब दिल्ली में ऐसे 7 मरीज हो गए हैं, जो कोविड के नए स्ट्रेन से पीड़ित हैं।
जानकारी के अनुसार 21 मरीजों की अब तक जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट आई है, उनमें से 7 में वायरस के नए स्ट्रेन की पुष्टि का मतबल है कि लगभग 33 पर्सेंट मरीजों में नया स्ट्रेन पाया गया। यानी हर तीन में से एक मरीज में कोविड का नया स्ट्रेन मिल रहा है। हालांकि, सभी मरीजों की स्थिति अभी स्टेबल है।
जानकारी के अनुसार एलएनजेपी अस्पताल में अब तक 51 मरीज एडमिट हैं, जो ब्रिटेन से लौटने के बाद कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक 35 मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल पहले भेजे जा चुका हैं और जैसे-जैसे नए मरीज आ रहे हैं, उनके सैंपल भी जीनोम सिक्वेसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं। 35 सैंपल में से 21 सैंपल की रिपोर्ट आई है और इसमें से 7 मरीज में नया स्ट्रेन पाया गया है।
इससे पहले अस्पताल में 8 मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट आई थी, जिसमें से 4 पॉजिटिव मिले थे। सोमवार को 13 और मरीजों की रिपोर्ट आई है, जिसमें से 3 सैंपल नए स्ट्रेन के मिले हैं। इस प्रकार अब दिल्ली में नए स्ट्रेन के मरीजों की संख्या बढ़ कर 7 हो गई है। अभी लगभग 30 सैंपल की रिपोर्ट और आनी है।
दिल्ली में लगातार कोविड का असर कम होता दिख रहा है और अब स्थिति नियंत्रण में है। जहां एक तरफ संक्रमण रेट 1 पर्सेंट से नीचे बना हुआ है वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या भी रोजाना 500 से नीचे आ गई है।