7Th PAY COMMISSION LATEST NEWS – ENGINEERS TO PROTEST ON 27th June
न्यूज़ ग्राउंड एक्सक्लूसिव: अखिल भारतीय डिप्लोमा इंजीनयर्स महासंघ ने किया 27 जून को 7वे वेतन आयोग के विरोध में जंतर मंतर पर विशाल धरने का एलान।
विवेक अरोड़ा, दिल्ली: आज A.I.F.D.E ने दिल्ली के न्यू अशोक नगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर आगामी 27 जून को दिल्ली के जंतर मंतर पर केंद्र सरकार के 7वे वेतन आयोग के विरोध में विशाल धरने प्रदशन की व प्रधानमंत्री व वित मंत्री व कैबिनेट सचिव को ज्ञापन देने की घोषणा की।
पत्रकार वार्ता में महासंघ के मुख्य सलाहकार ई.आर.सी श्रीवास्तव ने कहा 7वे वेतन आयोग में दिए गए क्लाज डिप्लोमा इंजीनयर के हक में नही है इससे आर्थिक असमानताए बहुत बढ़ जाएंगी। उन्होंने आगे कहा 27 जून को दिल्ली के जंतर मंतर पर देश के विभिन्न प्रान्तों से आए हुऐ सैकड़ो इंजीनयर इस विरोध पर्दशन में हिस्सा लेंगे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.