8 नवंबर से स्टेट साइंस कांग्रेस का आयोजन
सेक्टर- 44 स्थित महामाया बालिका इंटर कॉलेज में 8 नवंबर से तीन दिवसीय स्टेट साइंस कांग्रेस का आयोजन किया जाएगा। तीन दिन तक चलने वाली इस कांग्रेस का उद्घाटन प्रदेश के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री अभिषेक मिश्रा करेंगे। जबकि प्रसिद्घ वैज्ञानिक प्रफेसर यशपाल गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद रहेंगे।
प्रिंसिपल प्रतिभा चौधरी ने बताया कि नैशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस की ओर से लगने वाली यह प्रदर्शनी 8 से 10 नवंबर के बीच लगेगी। इसमें यूपी के विभिन्न हिस्सों से करीब 400 स्टूडेंट्स और उनके 200 टीचर्स भाग लेने के लिए नोएडा आएंगे। सभी के रहने की व्यवस्था कैंपस में ही की जाएगी। इस प्रदर्शनी में महामाया बालिका इंटर कॉलेज के भी दो साइंस प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए जाएंगे। प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ प्रोजेक्ट लाने वाले पहले तीन प्रतिभागियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उन्हें नैशनल लेवल पर होने वाली एग्जिबिशन भी यूपी का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.