दिल्ली में कोरोना का कहर, डिविजनल कमिश्नर ऑफिस के 8 कर्मचारी संक्रमित

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। क्या आम, क्या खास कोरोना हर किसी को अपनी चपेट में ले रहा है ।

ताजा मामला दिल्ली के डिविजनल कमिश्नर ऑफिस से सामने आया है. यहां लगभग 15 लोगों का कोरोना का टेस्ट किया गया, जिसमें से 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि डिविजनल कमिश्नर दिल्ली सरकार के तहत काम करता है ।

गौरतलब है कि दिल्ली के अलग-अलग दफ्तर कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. दिल्ली मेट्रो के कई कर्मचारी भी इस महामारी की चपेट में आ गए हैं।

डीएमआरसी के मुताबिक, उनके 20 कर्मचारियों को कोरोना वायरस हुआ है. दिल्ली मेट्रो की ओर से बयान में कहा गया कि उनके 20 कर्मचारी कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं. इन सभी को कोरोना के कम लक्षण हैं, ऐसे में इनमें लगातार सुधार हो रहा है।

दिल्ली मेट्रो के अलावा आज रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन में भी एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। वही दिल्ली के पीतमपुरा में एक मेड से 20 लोग कोरोना से संक्रमित हुए ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.