नई दिल्ली :– देश में कोरोना वायरस अभी भी विकराल रूप धारण किया हुआ है । आपको बता दें कि देश मे अब तक करीब 1 लाख लोगों की कोरोना से मौते हो चुकी है। पिछले 24 घण्टे में 1095 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है , जिसके चलते देश में 99773 लोग अपनी जान गवाँ चुके है ।
दुनिया में सबसे तेजी से संक्रमण भारत में ही फैल रहा है, पिछले 24 घंटों में 81,484 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए । देश मे अब तक 64 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है , खासबात यह है कि पूरी दुनिया मे भारत दूसरे नम्बर पर है , जिसमे संक्रमितों की संख्या सबसे ज्यादा है ।
वही देश में 24 घण्टे के अंदर 78,877 मरीज कोरोना से ठीक हो गए, जिसके चलते 53 लाख 52 हज़ार लोग कोरोना को मात दे चुके है, साथ ही देश मे अभी भी करीब 9 लाख 42 हज़ार लोग कोरोना संक्रमित है ।
आईसीएमआर के मुताबिक देश मे अब तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 67 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग 24 घण्टे में की गई. पॉजिटिविटी रेट सात फीसदी है ।
देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र लगातार कोरोना की सबसे बुरी मार झेलने वाला राज्य बना हुआ है. यहां अब तक 14 लाख मामले दर्ज हो चुके हैं।