Big Breaking : गौतमबुद्ध नगर में 24 घण्टे के अंदर 84 नए मामले, 1 की मौत

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

गौतम बुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के मामले 3,940 के आंकडे को पार कर गए हैं। गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन के मुताबिक, गुरूवार को संक्रमण के 84 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 3940 हो गई है।

अभी तक इस महामारी की चपेट में आकर गौतम बुद्ध नगर में 38 लोगों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि 24 घण्टे के 84 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। आज जिले में एक की मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि इनको मिलाकर जनपद में अब तक 3940 लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि इनमें से 2931 लोग उपचार के बाद ठीक हो कर घर जा चुके हैं जबकि 971 लोगों का उपचार यहां के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक कोविड-19 की वजह से 38 लोगों की मौत हो चुकी है। 24 घण्टे के अंदर 53 और लोगों को सफल इलाज के बाद छुट्टी दे दी गयी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.