फिल्म सिटी की डीपीआर बनाने के लिए 9 कंपनियों ने दिखाई रूचि
ABHISHEK SHARMA
यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में प्रस्तावित फिल्म सिटी की डीपीआर बनाने के लिए कंपनी का चयन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीपीआर बनाने के लिए देसी विदेशी नौ कंपनियों ने रुचि दिखाई है।
यीडा सिटी में 1000 एकड़ में विकसित होने वाली फिल्म सिटी की फिजिबिलिटी रिपोर्ट व डीपीआर बनवाने के लिए 29 अक्टूबर को रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) निकाला गया था।
जिन कंपनियों ने डीपीआर बनाने में रुचि दिखाई है, उसमें एरिनम, सीपी कुकरेजा, पीडब्ल्यूसी, केपीएमजी, ग्रांट थ्रांटन डॉट इन, सीबीआरई, वोयांट्स सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, निर्माण व नार्थ प्लनेंस कैपिटल पार्टनर्स एलएलपी शामिल हैं।
सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि कंपनियों के सवालों का जवाब देने के लिए बुधवार को ऑनलाइन प्री बिड बैठक होगी। डीपीआर बनाने के लिए फाइनल बिड 25 नवंबर को खोली जाएगी।