गौतमबुद्ध नगर जिले में फिर बढ़ी संक्रमितों की संख्या , 24 घण्टे में 91 नए मामले , 116 मरीज हुए स्वस्थ
Ten News Network
नोएडा :– यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में आज कोविड-19 के 91 मामले सामने आये है, जो एक चिंता का विषय है , क्योंकि कल 43 लोग संक्रमित थे , मतलब यह संख्या आज बढ़ गई है। वही दूसरी तरफ कल से गौतमबुद्ध नगर में अनलॉक शुरू होगा।
वहीं संक्रमण की वजह से आज 2 मरीजों की मौत हुई है। अब तक जिले में कोरोना मरने वालों की संख्या 459 है। आज 116 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. जनपद में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 63 हज़ार के करीब हो गई है।
गौतमबुद्ध नगर के सीएमओ डॉ दीपक ओहरी ने बताया कि आज कोरोना वायरस से संक्रमित 91 मरीज पाए गए। उन्होंने बताया कि यहां के विभिन्न अस्पतालों में 583 मरीजों का उपचार चल रहा है।
सीएमओ ने बताया कि अब तक जनपद में 61692 मरीज उपचार के दौरान ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 63 हज़ार के करीब लोग अब तक जिले में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।
उन्होंने बताया कि आज 2 मरीजों की कोविड-19 संक्रमण से मौत हुई है। उन्होंने बताया कि जनपद में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 459 है. उन्होंने बताया कि विगत कुछ दिनों में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार कम हुई है।
साथ ही उन्होंने बताया कि गौतमबुद्ध नगर जिले में 60 के करीब कन्टेनमेंट जोन है , सबसे ज्यादा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए एक दूसरे से दूरी बनाये रखने के नियम का पालन करें, मास्क लगाएं, साफ सफाई का ध्यान रखें तथा जरूरत हो तभी घर से निकलें।