देश मे कोरोना ने धारण किया विकराल रूप , 92071 लोग 24 घण्टे में हुए संक्रमित , 1136 की मौत

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– देश मे कोरोना ने विकराल रूप धारण किया हुआ है , देश मे लगातार 90 हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे है । खासबात यह है कि सितंबर महीने में 13 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके है ।

 

देेेश में अब तक मरीजों की संख्या 48 लाख के पार जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 92 हजार से अधिक नये केस सामने आ चुके हैं , देश में अब तक इस वायरस से तकरीबन 77 हजार से अधिक मरीजों की मौत हो गई है।

 

स्वास्थ्य मंंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 92,071 नए मामले सामने आए और 1,136 मौतें हुई हैं , देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 48,46,428 हो गई है।

 

वही दूसरी तरफ देश मे अब तक 9,86,598 सक्रिय मामले है , जिनका उपचार अस्पतालों में चल रहा है , साथ ही देश में अब तक 37,80,108 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर अपने घर लौट चुके है।

 

पिछले 24 घण्टे के अंदर देश मे 1136 लोगों की कोरोना से मौत हुई है , जिसके बाद अब तक 79,722 मौतें शामिल है । वही लगातार एक दिन में हज़ार से ज्यादा मौते होने से केंद्र सरकार की चिंता बढ़ने लगी है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.