नई दिल्ली :– देश में कोरोना का कहर जारी है , रोजाना 90 हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे है ,साथ ही देश मे अब तक कोरोना वायरस से 55 लाख के करीब लोग संक्रमित हो चुके है ।
स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 92,605 हजार नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, इस दौरान 1,133 लोग इस जानलेवा वायरस से शिकार बने हैं ।
देश मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 54,00,620 पहुंच गया है , भारत में अभी फिलहाल 10,10,824 एक्टिव मामले हैं । जिनका उपचार अस्पतालों में चल रहा है , तकरीबन हज़ारों लोग घर मे ही अपना इलाज करवा रहे है ।
वही देश मे अब तक कुल 86,752 लोगों की मौत हो चुकी है । साथ ही 43,03,044 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। खासबात यह है कि और देशों के मुकाबले हमारे देश मे सबसे ज्यादा लोग स्वस्थ हो रहे है ।
आईसीएमआर के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे के अंदर 12,06,806 कोरोना जांच की गई है, और अभी तक 6,36,61,060 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है, आईसीएमआर ने कहा है कि कोरोना जांच से मरीजों का पता लगाना आसान हो जाता है और वो जल्दी ठीक भी हो जाते हैं।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.