यूपी में कोरोना के 933 नए मरीज, मरने वालों का आंकडा 800 के पार

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

यूपी के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 24 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है जबकि 933 नए मरीज पाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब कोरोना के 8718 सक्रिय केस हैं जबकि 19109 मरीज पूरी तरह ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 25918 नमूनों की जांच की गई है। जबकि अब तक 8,87,997 नमूने टेस्ट किए गए हैं।

अवस्थी ने बताया कि बीते 24 घंटे में 348 लोग अस्पतालों से छुटटी पा चुके हैं। इस तरह अब तक कुल 19,109 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटे में 24 संक्रमितों की मौत हो गयी और अब मृतकों की संख्या 809 पहुंच गयी है। 8,718 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है।

अवस्थी ने बताया कि रविवार को 25,918 नमूनों की जांच की गयी। अब तक कुल 8,87,997 नमूनों की जांच प्रदेश में की जा चुकी है। उन्होंने विभिन्न सरकारी एवं निजी अस्पतालों एवं प्रयोगशालाओं में हुई जांच का ब्यौरा पेश करते हुए बताया कि राजधानी स्थित किंग जार्ज मेडिकल यूनीवर्सिटी में एक लाख 35 हजार नमूनों की जांच की गयी।

अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में 30 हजार, मेरठ मेडिकल कॉलेज में 60 हजार, बीएचय-आईएमएस में 58,800, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 26,544, सैफई मेडिकल कॉलेज में 38,357, झांसी मेडिकल कॉलेज में 32,941, प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में 38,829 और लखनऊ के लोहिया संस्थान में 50,161 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.