दिल्ली में कोरोना का कहर , 24 घण्टे में 7340 लोग हुए संक्रमित , 96 की मौत

ABHISHEK SHARMA

नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। 24 घंटे में कोरोना के 7340 नए मामले सामने आए हैं , वहीं कोरोना के चलते 96 लोगों की मौत भी हुई है , कोरोना से मरने वालों की संख्या अब दिल्ली में 7519 हो गई है।

 

दिल्ली में कुल संक्रमितों के आंकड़े की बात करें तो यह आंकड़ा 4,82,170 हो गया है। दिल्ली में कुल एक्टिव केस की संख्या 44456 है , यह अबतक की सक्रिय मामलों की सबसे बड़ी संख्या है।

 

हालांकि राहत की बात यह है कि 24 घंटे में 7117 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद ठीक हुए लोगों का कुल आंकड़ा 4,30,195 हो गया है। 24 घंटे में 49,645 टेस्ट हुए हैं इनमें (आरटीपीसीर- 19,635 एंटीजन- 30,010) टेस्ट शामिल हैं।

 

 

दिल्ली में संक्रमण दर 14.78 फीसदी, रिकवरी दर 89.22 फीसदी, सक्रिय मरीज़ों की दर 9.21 फीसदी कोरोना डेथ रेट 1.56 फीसदी है. मौजूदा समय में 27,428 होम आइसोलेशन में हैं. वहीं, कंटेमेंट जोन्स की संख्या 4288 है. दिल्ली में अब तक कुल 54,28,472 टेस्ट हुए हैं।

 

 

उधर, दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मरीजों को लेकर सीएम केजरीवाल गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि इस दौरान वह दिल्ली में केंद्र के सरकारी अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने को लेकर बातचीत कर सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.