सिटी पार्क व स्टेडियम का नाम शहीदों के नाम पर किए जाने से जिले में हर्ष: नरेन्द्र भाटी
-सिटी पार्क का नाम विजय सिंह पथिक और सिटी पार्क का नाम राजा मिहिर भोज
किए जाने पर लोगों में खुशी की लहर
ग्रेटर नोएडा। प्रदेश सरकार के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण
द्वारा सिटी पार्क और ग्रेटर नोएडा स्टेडियम का नाम जनपद निवासी शहीदों
के नाम पर रखे जाने पर समाजवादी पार्टी ने मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह का
आभार जताया है। कैबिनेट मंत्री नरेन्द्र सिंह भाटी ने जनपद वासियों को
भरोसा दिया कि आने वाले दिनों में कई और शहीदों के नाम से सड़कों, पार्कों
का नाम रखा जाएगा।
ग्रेटर नोएडा स्थित हेरीटेज क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान
यूपी एग्रो के चेयरमैन और गौतमबुद्व नगर संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी
के प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह भाटी ने कहा कि जिले में दर्जनों महान
व्यक्ति हुए हैं, जिन्होंने अपने व्यक्ति व कृतित्व से समाजोत्थान किया
है। उनकी अब तक अवहेलना की जा रही थी। प्रदेश की सपा सरकार उन शहीदों पर
ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि गत 12 जनवरी को सपा का प्रतिनिधि मंडल
मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव से मुलाकात की थी और शहीद विजय पथिक और
राजा मिहिर भोज के नाम पर सड़क, पार्क या स्थान का नाम रखने की मांग की
थी। जिस पर प्रदेश सरकार द्वारा अमल किया गया और बहुत कम समय में इसकी
घोषणा भी गणतंत्र दिवस के मौके पर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के
चेयरमैन रमा रमन द्वारा कर दी गई।
सपा वरिष्ठ नेता राजकुमार भाटी कहा कि विजय सिंह पथिक एक महान स्वतंत्रता
सेनानी, लेखक कवि और निर्भिक पत्रकार थे। जबकि राजा महिर भोज महान शासकों
में गिने जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस घोषणा से जिले की जनता में हर्ष
का माहौल और लोगों में उम्मीद जगी है कि आने वाले समय में और कई शहीदों
के नाम से सड़कों, चैराहों या पार्कों का नाम रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि
पूर्व की बसपा सरकार द्वारा जिले की जनता की भावनाओं की घोर उपेक्षा की
थी। उन्होंने कहा कि बसपा मुखिया ने पार्कों में अपनी ही मूर्ति लगाकर
लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया था। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही कुछ
और घोषणाएं इस जिले के लोगों की जनभावनाओं का ध्यान में रखकर करने वाली
है। इस अवसर पर सपा जिलाध्यक्ष फकीरचंद नागर, सपा जिला उपाध्यक्ष ब्रजपाल
राठी, प्रदेश सचिव इंदर प्रधान, जेपी नागर, श्रीनिवास आर्य, सुमित
बैसोया, नरेन्द्र नागर, गिरिराज सिंह आदि उपस्थित रहे।

Comments are closed.