ग्रेटर नॉएडा में फ़ीस एवं वार्षिक शुल्क के मसले को लेकर आज एक प्रतिनिधिमंडल सिटी मैजिस्ट्रेट महोदय से मिल ज्ञापन दिया।
Saurabh Shrivastava Tennews
ग्रेटर नॉएडा में फ़ीस एवं वार्षिक शुल्क के मसले को लेकर आज एक प्रतिनिधिमंडल सिटी मैजिस्ट्रेट महोदय से मिल ज्ञापन दिया। असोसीएशन की तरफ़ से ये स्पष्ट किया गया की अभिभावक पूरे तरीक़े से फ़ीस वृद्धि की वापसी की माँग करते है और नाजायज़ रूप से लिए जा रहे वार्षिक एवं अन्य शुल्क को भी बंद किया जाए ।