ग्रेटर नोएडा के सैक्टर बीटा 1 में सफाई को लेकर प्रदर्शन करते सैक्टरवासी
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI ग्रेटर नोएडा के सैक्टर बीटा 1 के निवासी सफाई कर्मियों की कार्य करने के तरीके से वहुत परेशान है।बीटा1सैक्टर में झाडू लगाने के बाद कूड़े को शाम तक के लिए ऐसा ही छोड दिया जाता है जिससे पूरे दिन इकट्टा किये हुए पत्ते एवम् अन्य कूडा उडता रहता है। झाडू भी वहुत जल्द बाजी में लगाते है
और सैक्टर वासियो द्वारा कुछ कहते है तो सफाईकर्मी उल्टा जबाब देते है जिसको लेकर आज सेक्टरवासियो ने जमकर प्रदर्शन किया