जन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर ग्रामीण कालोनी विकास समिति नोएडा का प्रतिनिधि मंडल नगर मजिस्टेट श्री बच्चू सिंह से मिला

NOIDA ROHIT SHARMA

नोएडा, जन समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर नोएडा झुग्गी झोपड़ी संयुक्त पुनर्वास मंच एवं ग्रामीण कालोनी विकास समिति नोएडा का प्रतिनिधि मंडल नगर मजिस्टेªट श्री बच्चू सिंह से मिला और उन्हें माननीय राज्यपाल महोदय उत्तरप्रदेश एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तर प्रदेश सरकार और जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर को सम्बोधित ज्ञापन दिया और समस्याओं से उन्हें अवगत कराया साथ ही उन्हें यह भी बताया कि यदि समस्याओं को शीध्र समाधान नहीं हुआ तो 14 जुलाई 2016 को नोएडा आथोर्टी पर विशाल धरना प्रर्दशन किया जायेगा। प्रतिनिधि मंडल में गंगेश्वरदत्त शर्मा, रमाकान्त सिंह, भीखू प्रसाद, मदन प्रसाद, जियाउल हक, चै0 अजब सिंह, राजेन्द्र गौड, रमेश सिंह रावध, सुनील दुबे, लक्ष्मी नारायण गुप्ता, प्रभु राजभर, मनीराम पाल, बाला देवी, शहाबुद्वद्वीन, विजय गुप्ता आदि लोग शामिल रहे। दिये गये ज्ञापन में मांग की गई है कि
1.    यह है कि सैक्टर-16 17, 18 व 11 नोएडा की झुग्गी बस्तियों को सर्वे में शामिल कर अन्य सभी सैक्टरों के अधूरे सर्वे को पूरा कर सूचीबद्व करके सभी के लिये सम्पूर्णतया में एक समग्र आवासीय योजना प्राधिकरण व प्रदेश सरकार द्वारा बनाकर झुग्गी वासियों का पुर्नवास सुनिश्चित किया जाये।

2.    यह है कि पूर्व में हुए सर्वे में हुई अनियमिताओं और प्राधिकरण की झुग्गी -झोपड़ी आवासीय योजना संख्या 2011-2012 एच मेें हुए फजीवाड़े की लम्बित जांच को पूरा कर उचित कानूनी कार्यवाही किया जाये।
3.    यह है कि प्राधिकरण की 131 वी बोर्ड बैठक में पारित प्रस्ताव के तहत झुग्गी वासियों को भूखण्ड देने की नीति कैसे बदली और क्यों इसकी जांच कर कार्यवाही की जाये और 131 वी बोर्ड बैठक में पारित नीति के आधार पर ही झुग्गी वासियों को भूखण्ड आवंन्टित किये जाये।

4.    यह है कि यदि किन्ही कारणों से भूखण्ड देने की नीति पुनः नहीं बनती है तो काशीराम आवास योजना की तर्ज पर वर्तमान प्रदेश सरकार व प्राधिकरण समाजवादी लोहिया आवास योजना के तहत निशुल्क आवास बनाकर आवंटित किये जाये।

5.    यह है कि बेघरों को घर देने की व्यवस्था करों साथ ही गांवों के आपसपास बसी कालोनियों व झुग्गी झोपड़ी/मजदूर बस्तिया जो जहां वसी है उसे उसी स्थान पर नियमित घोषित कर  मालिकाना हक दिया जाये और साफ-सफाई, कूड़ेदान, नाली सही तरीके से रास्ते, बिजली, पीने का स्वच्छ पानी, स्वास्थ्य शिक्षा आदि सभी मूल-भूत जनसुविधाऐं उपलब्ध करा दी जाये।

6.    यह है झुग्गी वस्तियों में प्रत्येक सैक्टर के ब्लाक वाईज निर्वाचित प्रतिनिधि प्रधान पद का चुनाव करवाया जाये और प्राधिकरण बोर्ड में झुग्गीवास्यिों को भी प्रतिनिधित्व दिया जाये या जिला प्रशासन/नोएडा आॅथोर्टी द्वारा ग्राम पंचायतों के जगह वैकल्पिक व्यवस्था के मसौदे (ग्राम विकास समिति) में झुग्गी बस्तियों को भी उक्त प्रस्ताव में शामिल किया जाये, तथा इसी तरह व्यवस्था बड़ी कालोनीयों में की जाये तथा छोटी बस्ती, कालोनीयों को गांव के साथ जोड़ दिया जाये।

7.    यह है कि राशन वितरण व राशन कार्ड बनाने और बांटने में हो रही अनियमिताओं को खत्म कराया जायें और सही तरीके से राशन व कार्ड का वितरण सुनिश्चित किया जायें तथा जिन पात्र नागरिकों के कार्ड नहीं बने है उनके कार्ड बनवाये जायें तथा राशन की दुकाने झुग्गी वस्तीयों के माध्य खोली जाये और उन्हें नियमित खुलवाया जाये।

IMG_20160701_114305

 


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.