सूरजपुर पुलिस चैकिंग के दौरान चोरी की योजना बनाते शातिर चोरो को किया गिरफ्तार

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  ग्रेटर नॉएडा के थाना सूरजपुर पुलिस ने बीती रात  चैकिंग के दौरान चोरी की योजना बनाते  शातिर चोरो के गैंग को किया गिरफ्तार। इमरान पुत्र रियाजुद्दीन निवासी शाहजमाल तेलीपाडा थाना देहली गेट अलीगढ 2. बब्लू पुत्र शफीक अहमद निवासी शहजादपुर थाना मीरगंज बरेली 3. अकरम पुत्र मक्खन खां निवासी शाहजमाल तेलीपाडा थाना देहली गेंट अलीगढ को मय आला नकब, चाबी के गुच्छे , व तीन छुरी के  सैक्टर 142 पार्क से गिरफ्तार किया गया है  अभि०गण बन्द पडी फैक्ट्री व निर्माणाधीन फैक्ट्री में चोरी करते है अभि०गण के विरूद्ध थाना सूरजपुर पर मु०अ०सं० 526/16 से 529/16 धारा 398,401 भादवि० व 41/102 सीआरपीसी व 25/4 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.