UTTAR PRADESH MINISTER RAVI DAS MEHROTRA PAYS SURPRISE VISIT TO DISTRICT HOSPITAL

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

नॉएडा में आज उत्तरप्रदेश के परिवार मात्र् एवं शिशु कल्याण राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रविदास मेहरोत्रा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मंडलीय समीक्षा करने के लिए नॉएडा पहुचे। .. आप बता दे की मंडलीय समीक्षा में नॉएडा , गाजियाबाद ,हापुड़ , बागपत ,मुजफरनगर  के स्वास्थ विभाग के  अधिकारी मौजूद थे। … मंत्री रविदास मेहरोत्रा ने मीडिया से बात करते हुए बताया की नॉएडा के सेक्टर 30 जिला हॉस्पिटल का दौरा किया गया था जिसमे जेएसवाई योजना के तहत जिन महिलाओ की डिलवरी जिला हॉस्पिटल में हुई है उनको पैसा सही समय पर नहीं दिया जा रहा है। .. वही नॉएडा का जिला हॉस्पिटल जो की लगभग 900 करोड़ की लागत से बना है उस हॉस्पिटल में बने फ्लैट जो की हॉस्पिटल में तैनात स्टाफ के लिए बनाये गये थे उन्ही फ्लैट  में नॉएडा प्रसाशन और नॉएडा अथॉरिटी के अधिकारी रह रहे है  इसको लेकर मंत्री जी का कहना है नॉएडा प्राधिकरण सभी फ्लैट का अलॉटमेंट करता है जिसकी वजह से नॉएडा प्राधीकरण ने अपनी मनमानी करते हुए फ्लैट और लोगो को दे दिये है जिसकी जांच के लिए नॉएडा सीएमएस ,नॉएडा सीएमओ , गाजियाबाद सीएमओ सहित अन्य लोगो की टीम गठित करी गयी है जो की इस मामले की जांच कर एक हफ्ते में देगी। … नॉएडा के जिला हॉस्पिटल में आये दिन देखा जाता है की डॉक्टर मरीजो को बिना कारण बताये दूसरे हॉस्पिटल में रैफर कर देते है अब से मरीजो को रैफर करने से पहले रजिस्टर में लिखा होगा की क्यों रैफर कर रहे है। … मंत्री  रविदास मेहरोत्रा का कहना है 56 लाख बच्चे हर साल पैदा होते है जिसमे 20 लाख बच्चे घर में पैदा होता है। .. सरकारी योजना के तहत 23 अगस्त को आशा प्रोग्राम शुरू होने वाला है जिसमे प्रेग्नेंट महिला को अगर आशा तीसरे महीने में लाती है उसको सरकार की तरफ से 300  मिलेंगे । ….. वही प्रदेश में स्वास्थ विभाग में डॉक्टर और नर्स का अभाव है जिसके लिए 15000 भर्ती ऑनलाइन इसी अगस्त से निकाली जायेगी। …

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=NWvE_cBQ25o&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.