हॉस्टल में रैगिंग सीनियर छात्रों ने रॉड -बेल्ट से की पिटाई
GREATER NOIDA REPORTER LOKESH GOSWAMI ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क 1 में स्थित आर्यन छात्रावास में रहने वाले इंजीनियरिंग के एक छात्र के साथ रैगिंग का मामला प्रकाश में आया है। सीनियर छात्रों ने 30 सितंबर की रात दस बजे से लेकर देर रात दो बजे तक पीड़ित छात्र को बंधक बनाकर उसके साथ रैगिंग की। उसको बेल्ट और रॉड से बुरी तरह पीटा। इस घटना का सीनियर छात्रों ने वीडियो भी बनाया। जब अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी और व्हाट्सएप्प पर फोटो भेजा परिजनो ने फोटो देख कर ग्रेटर नॉएडा पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुट गयी है।मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्र अमन मूल रूप से कानपुर के तिलक नगर का रहने वाला है। और वह ग्रेटर नोएडा में स्थित एक विश्वविद्यालय से बीटेक आॅटोमोबिल की पढ़ाई कर रहा है। उसने इसी सत्र 2016 में विवि में दाखिला लिया था। एक सितंबर को छात्र ग्रेटर नोएडा के आर्यन छात्रावास में शिफ्ट हुआ था। 30 सितंबर की रात मेस में खाना खाने के बाद उसको लिफ्ट में दूसरे कॉलेज के सीनियर छात्र मिले। सीनियर ने इंजीनियरिंग के छात्र को डियो स्प्रे लगाने के लिए मजबूर किया। जूनियर छात्र ने मना किया तो आरोपी सीनियर छात्र उसे अपने कमरे में लगभग रात दस बजे ले गए। और उसके साथ मारपीट की । उसे लोहे की रोड और बेल्ट से पीट-पीट कर घायल कर दिया । जब छात्र बेहोश हो गया तो आरोपी छात्र फरार हो गए। पीड़ित छात्र ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी जिसपर छात्र के परिजनों ने दो अक्टूबर की सुबह ग्रेटर नोएडा पहुंचे। और मामले की शिकायत नॉलेज पार्क पुलिस से की है। एसपी देहात अभिषेक यादव ने बताया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पीड़ित छात्र का मेडिकल कराया है। मामले की जांच की जा रहे है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी