GAUTAM BUDH NAGAR DISTRICT MAGISTRATE’S OFFICE – PRESS RELEASE-15/11/13
माननीय न्यायमूर्ति श्री जी0एस0सिंघवी, न्यायधीष ,
माननीय सर्वाेच्च न्यायालय/कार्यपालक अध्यक्ष, राष्ट्रीय
विधिक सेवा प्राधिकरण ,नई दिल्ली के निर्देर्षो के
अनुपालन में दिनांक 23 नवम्बर 2013 को पूरे जनपद में
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा।
इस सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुये सिविल
जज(वरिष्ठ संवर्ग)/ सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आर0
सी0 यादव ने बताया कि आयोजित होने वाली इस राष्ट्रीय
लोक अदालत में जनपद के समस्त न्यायालयों में मोटर दुघ्
र्
ाटना अधिनियम वाद, पारिवारिक वाद, लघु आपराधिक वाद,
एन0आई0एक्ट की धारा-138 वाद,श्रम वाद, किषोर आपराध्
ि
ाक वाद, विद्युत अधिनियम वाद, उपभोक्ता फोरम वाद, नगर
निगम टैक्स वसूली मामलें एवं अन्य वादों का निस्तारण
उन्होंने बताया कि आयोजित होने वाली राष्ट्रीय
लोक अदालत का जनसामान्य को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त
हो सके इसके लिये निस्तारित किये जाने वाले वादों का
पीठासीन अधिकारियों द्वारा चिन्हिकरण किया जा रहा है
और पूरे जनपद में ऐसे प्रयास किये जा रहे है कि 23 नवम्बर
की राष्ट्रीय लोक में सम्बन्धित वादों का अधिकाधिक
निस्तारण कराया जा सके।
श्री यादव ने जनपद के जन सामान्य का आहवान किया है
कि वे इस राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाते हुये अपने
लम्बित वादों का निस्तारण सुनिष्चित करा सकते है। श्री यादव
ने इसके सम्बन्ध में यह भी बताया कि यह राष्ट्रीय लोक
अदालत का आयोजन पूरे देष में एक ही दिन में किया जा
—————————–
मोहर्रम का सार्वजनिक अवकाष अब 14 नवम्बर के
स्थान पर 15 नवम्बर 2013 को होगा। जिलाधिकारी एच एल
गुप्ता ने षासन के हवाले से जानकारी देते हुये अवगत
कराया है कि सार्वजनिक अवकाष की सूची में मोहर्रम का
अवकाष 14 नवम्बर को निर्धारित था षासन द्वारा इसमें
बदलाव कर दिया गया है और अब यह अवकाष 15 नवम्बर को घ्
ाोषित किया गया है उन्होंने बताया कि 14 नवम्बर को
सभी षासकीय कार्यालय खुले रहेगे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.