NOIDA METRO TO SHOWCASE GREAT HERITAGE OF UTTAR PRADESH : SHAILENDRA K BHATIA OSD

Galgotias Ad

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

मेट्रो रेल कारपोरेशन (एनएमआरसी) की 11 वी में  बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले लिए गए आपको बता दे की नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के साथ मेट्रो कॉरीडोर के 10 किलोमीटर के कॉरीडोर को एतिहासिक धरोहरों से सजाया जाएगा एनएमआरसी के ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया का कहना है की नॉएडा ग्रेटर-नोएडा एक्सप्रेस-वे से प्रतिदिन लाखों लोग सफर करते है और इस सफर को और हमसफ़र व् सुंदरता का एहसास दिलाने व यूपी की एतिहासिक छवि से लोगों को लुभाने के लिए ये कार्य किया जाएगा। जिसमें आगरा का ताजमहल से लेकर लखनऊ का इमामबाड़ा, झांसी किला और भी बहुत कुछ विशिष्ट धरोहर की वोल-पेंटिंग की जाएगी। इस बैठक में ग्रीन बेल्ट और पार्कों का भी निर्माण होने की बात करते हुए कॉरिडोर को फूलों से सराबोर करने की बात कही। वही इस कॉरिडोर के निर्माण में विशेष रूप से गुड़वत्ता व विश्वस्तरीय बनाने का ध्यान रखा जाएगा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.