ABVP UNDER TAKES MARCH IN RESPONSE TO AISA MARCH FROM ART FACULTY , DU METRO STATION

ROHIT SHARMA , TEN NEWS

दिल्ली विश्वविधालय के कॉलेज रामजस में 22 फरवरी को हुई हिंसा का बवाल रुकने का नाम नही ले रहा है । आपको बता दे की डीयू में छिड़े दंगल के बीच लेडी श्रीराम कॉलजे की छात्रा गुरमेहर दिल्ली से जालंधर लौट गई हैं और पुलिस उसे रेप की धमकी देने वाले की तलाश कर रही है, वहीं छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ ने आज प्रदर्शन कर मार्च निकाला इस प्रदर्शन में काफी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए वही छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का कहना है की जिस तरह देश के अंदर वामपंथी छात्र संगठनों दुवारा देशद्रोही के नारे लगाए जा रहे है और देश को बाटने की कोशिश की जा रही है ये बिलकुल बर्दास्त नही किया जायेगा जिसका अखिल  भारतीय विद्यार्थी परिषद विरोध करता रहेगा  वही इस मामले को लेकर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात कर दिया गया  वही दूसरी तरफ पहले वामपंथी छात्र संगठनों के मंगलवार को निकाले गए मार्च के जवाब में एबीवीपी ने आज ऑर्ट फैकल्टी से सेव डीयू’ मार्च निकाला गया  मार्च डीयू मेट्रो स्टेशन होते हुए खालसा कॉलेज, रामजस कॉलेज और फिर आर्ट फैकल्टी में समाप्त हुआ ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.