नॉएडा शहर के कपल्स ने जीआईपी मॉल में डांस व मस्ती के बीच किया नए वर्ष का आगाज

Lokesh Goswami Ten News :

नॉएडा के लोगो ने रात 12 बजने का लोगो ने किया बेसब्री से इंतजार। जब घड़ी में 12 बजते ही लोगों ने एक दूसरे को 2017 को अलविदा कर 2018 का गले मिलकर स्वागत किया। इस दौरान युवा, कपल्स, बच्चे, बड़े सभी बाजारों और मॉल्स में मौजूद रहे। नॉएडा के जीआईपी मॉल में बड़ी धूम-धाम से मनाया जश्न। कई जगह आतिशबाजी कर लोगों ने खुशी का इजहार किया।

मॉल में भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से यहा सुबह से ही चेकिंग जारी रही। लंबी लाइन में लगने के बाद लोगों को मॉल में एंट्री मिली। मॉल के बाहर एटीएस के साथ पुलिस कर्मियों का पहरा रहा। वहीं, मॉल के अंदर डॉग स्क्वाड ने सुरक्षा का जायजा लिया। लोगों ने एक दूसरे को गिफ्ट व कॉर्ड देकर नए साल की शुभकामनाएं दी। शहर में ऐसा कोई मॉल नहीं दिखा जहां पर लोगों की भीड़ न दिखाई दी हो। सेक्टर-18 जीआईपी , शाप्रिक्स और डीएलएफ मॉल सेक्टर 33 लॉजिक्स मॉल में लोग दोपहर से ही पहुंचने शुरू हो गए। यहां लोगों ने पब्स और बार में कई दिनों पहले ही बुकिंग करा ली थी। वहीं कुछ लोग आज के दिन के इंतजार में पब्स में अंदर जाने से रह गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.