जी.एल. बजाज संस्थान में होली मिलन समारोह- 2018!
जी.एल. बजाज संस्थान के प्रांगण में होली मिलन समारोह बड़े हषोल्लास के साथ मनाया गया।समारोह की शुरुआत दीपप्रज्जवलित करते हुये संस्थान के निदेशक प्रो. डाॅ. राजीव अग्रवाल ने किया।
इस समारोह में अनेकों रंगारंग कार्यक्रम हुये जैसेगीत, गायन, वाद्ययंत्र इत्यादि पर ‘गायन में जितेन्द्र वर्मा, ललन कुमार, सुशांत वर्मा एवं सीवी मित्तल आदि ने बहुत अच्छी प्रस्तुति की। ‘कविसम्मेलन’’ मुख्य-आकर्षण का केन्द्र था, जिसकी अध्यक्षता मशहुर कवि ओमरायजाद ने किया और संचालन डाॅ. शशांक अवस्थी ने किया।इस कवि सम्मेलन में कवियों ने अपने वीररस, करुण रसत था श्रृंगाार रस रुपी रंग विरंगी कविताओं से सबको सरोबोर किया।कवियों में जी.एल. बजाज संस्थान के शिक्षण गण डाॅ. ए.पी. श्रीवास्तव, भूपेन्द्र द्विवेदी, विजय यादव, नेहा त्यागी, दीपक और अनुराग झा ने अपने कविताओं से मंतमुग्ध किया।
समारोह का समापन प्रो. एन. के. शर्मा के धन्यवाद से हुआ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.