नॉएडा सुसाइड : छात्रा के परिजनों ने स्कूल पर दिया धरना, एनएच 24 किया जाम!

PHOTO/VIDEO/STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS ( 22/03/18)

सेक्टर 52 की रहने वाली नौवीं कक्षा की छात्रा की आत्महत्या का मामला अब और ज्यादा गरमाने लगा है , छात्रा के परिजन व् अन्य लोग काफी संख्या में शामिल होकर दिल्ली के मयूर विहार फेस 1 स्थित एल्कॉन पब्लिक स्कूल पर पहुंचकर धरना दिया।

साथ ही टीचरों व् प्रींसिपल की गिरफ़्तारी की मांग की इसके बाद लोगो ने एनएच 24 रोड को जामकर प्रदर्शन किया। जिसकी वजह से सड़क पर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे लग गयी वही परिजनों ने कहा की जैसा हमारी बेटी के साथ हुआ है ऐसा किसी बेटी के साथ ना हो।
इस लिए हम न्याय की मांग कर रहे है साथ ही टीचरों को फांसी की सजा हो। परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस टीचरों पर गिरफ्तार करने में आनाकानी कर रही है। वही सीबीएससी बोर्ड ने भी स्कूल से मामले की रिपोर्ट मांगी है बतादे कि छात्रा टॉप डांसर थी मगर स्कूल में भी छात्रा को डांस में बी ग्रेड दिया गया और टीचरों के गलत व्यवहार से तंग आकर छात्रा ने आत्महत्या कर ली।

पुलिस अब मामले की छानबीन कर रही है , वही आरोपी टीचरों की पड़ताल करने में पुलिस दिन रात एक कर रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.