जन्संख्या समाधान सेमिनार का दिल्ली मे होगा आयोजन

देश मे सभी के लिये दो बच्चों का कानून बनाये जाने को लैकर जनसंख्या समाधान फॉउंडेशन 20 मई, रविवार को मावलंकर आडिटोरियम, कॉन्स्टिट्यूशन कल्ब ऑफ इंडिया मे जनसंख्या समाधान सेमिनार का आयोजन करेगा, जिसमे देश के कौने कौने से हजारों लोग शामिल होगें। सेमिनार मै श्री इंद्रेश कुमार जी, मुख्य कार्यकारी सदस्य, आर एस एस मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल होंगे।

जनसंख्या समाधान सेमिनार के संयोजक और वेदार्णा फॉउंडेशन के निदेशक डॉ० कुलदीप मलिक के अनुसार आज देश की समस्त समस्याओं की जड़ 134 करोड़ आबादी है। इसका एक मात्र उपाय देश मे समान रूप से टू चाइल्ड पोलिसी फॉर आल को लागू करना है, जिसके लिये जन्संख्या समाधान फॉउंडेशन पिछले कई सालो से संघर्षरत है। जन्संख्या समाधान सेमिनार भी इसी सघर्ष का एक हिस्सा है। इसी सिलसिले मै पिछले 9 मार्च से 11 मार्च तक तीन जगहों से जनसंख्या समाधान पदयात्रा निकली गयी थी, जो मेरठ, सम्भावली और जेवर से शुरू होकर संसद पर जकर समाप्त हुयी थी, जिसमें भारी संख्या मे लोगो ने हिस्सा था

डॉ० मलिक मे राष्ट्रहित के इस मुद्दे पर सभी को एकजुट होने और ज्यादा से ज्यादा संख्या मे जनसंख्या समाधान सेमिनार मै शामिल होने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.