ग्रेटर नॉएडा में यंग एंड वैलनेस फेस्टिवल का हुआ आयोजन
Abhishek Sharma
Greater Noida (14/12/18) : ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय की ओर से योग एंड वैलनेस फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 16 दिसंबर तक आयोजित कराया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री मोदी के योगा प्रमोशन विजन को आगे बढ़ाना है। इस प्रोग्राम को उत्तर प्रदेश सरकार विभिन्न सिटीजन वेलफेयर आर्गेनाइजेशन सपोर्ट कर रहे है।
आज पथिक स्टेडियम में कार्यक्रम से संबंधित प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमे ब्रह्मकुमारी ने बताया कि कार्यक्रम अपने आप में बेहद अनोखा है जिसमे शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भरपूर स्वास्थ्य लाभ मिल सकेगा। 14 एवं 15 दिसंबर को विजयवाढा , आंध्र प्रदेश, से आए डॉ मंधेना राजू के स्वास्थ्य संबंधित विशेष कार्यक्रम सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित किया गया एवं शाम को 5 से 7 बजे तक आयोजित होंगे।
इसमें विशेष रूप से डायबिटीज, दर्द, हाई ब्लड प्रेशर आदि के निदान में सहायक विधियां बताई गई।
इसके अलावा आज यंग इंडियात्र कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न स्कूलों के करीब 5 हजार छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
इसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर अदिति सिंघल की उपस्थिति रही जिन्होंने बच्चों के दिमाग को तेज और तंदरुस्त बनाने के कई रोचक तरीके बताए।
इस कार्यक्रम के दुसरे दिन यानी कल किसान महासम्मेलन एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। कैबिनेट मंत्री सूर्य प्रताप सिंह इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। ब्रह्माकुमारी ग्रेटर नोएडा में पहली बार आर्गेनिक फार्मिंग सिस्टम मॉडल को लांच करने जा रही है जिसके लिए 25 एकड़ जमीन गुर्जरपुर में ले ली गई है। इस संबंध में जानकारी कार्यक्रम के दौरान बताई जाएंगी।
इसके अलावा 16 दिसंबर को मैडिटेशन समिट का आयोजन होगा।
जिसमे 5 हजार योगी एवं आध्यात्मिक शिक्षक हिस्सा लेंगे।
शाम को ब्रह्मकुमारी संस्थान की प्रेरणादायक वक्ता, बीके शिवानी, का कार्यक्रम विशेष रूप से आयोजित होगा जिसमे 7 हजार से अधिक लोगों की उपस्थित रहने की संभावना है।