आज नोएडा की पहचान विकास और रोज़गार है: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

प्रधान मंत्री ने ग्रेटर नोएडा की जनता को संभोधित करते हुए कहा कि।

“वो भी कुछ दिन थे, जब नोएडा, ग्रेटर नोएडा की पहचान सरकारी धन की लूट, टेंडर में होने वाले खेल, जमीन आवंटन में घोटाले से होती थी।

आज नोएडा की पहचान विकास और रोजगार से है। मेरा देश, मेरा उत्तर प्रदेश वाकई बदल रहा है”।

जब भी नोएडा का उल्लेख किया गया था तो इसका कोई मतलब नहीं था लेकिन अब यह विकास और प्रगति का संकेत देता है।

नोएडा अब उत्तर प्रदेश के सबसे प्रगतिशील स्थानों में से एक है।

2014 से पहले मोबाइल फोन बनाने वाली सिर्फ 2 फैक्ट्रियां थी। आज करीब सवा सौ फैक्ट्रियां देश में मोबाइल बना रही हैं। इसमें से बड़ी संख्या में फैक्ट्रियां नोएडा में हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.