जिम्स कॉलेज में छात्रों व शिक्षकों ने सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की ली शपथ
Abhishek Sharma / Rahul Kumar Jha
Greater Noida (18/10/19) : ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पर स्थित जिम्स इंजीन्यरिंग कॉलेज में रोट्राक्ट क्लब द्वारा “सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग ना करने को लेकर शपथ एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि गजानन माली, संस्थापक परीचौक डॉट कॉम न्यूज़ पोर्टल, डॉ आर. के रघुवंशी, निदेशक और डॉ डी. झा, डीन ने दीप जलाकर किया। निदेशक डॉ रघुवंशी ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गजानन माली ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर अपने विचार रखते हुए प्रदूषण से होने वाले दुष्परिणामों पर चर्चा की तथा सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग ना करने को लेकर शपथ भी दिलाई।
वहीं डायरेक्टर आर के रघुवंशी ने कहा कि जिम्स कॉलेज के कैंपस को मुक्त बनाने ले लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं। देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की मुहीम चल रही है। इसी क्रम में कैंपस को प्लास्टिक मुक्त जोन बनाया गया है।
इसके उपरांत स्वच्छता पर आधारित विभिन्न आयोजनों के विजयी छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गया। कार्यक्रम के संयोजक प्रोफेसर मयंक पांडे ने बताया कि रोट्राक्ट क्लब विद्यालय के बच्चों कि एक संस्था है, जो सामाजिक जागरूकता का कार्य करती है।
इसी क्रम में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया गया था। जिसमे स्वच्छ कैम्पस अभियान, पेंटिंग प्रतियोगिता,वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेपर प्रेजेंटेशन तथा नुक्कड़ नाटक आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के अंत में डीन डॉ झा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रेषित करते हुए आश्वासन दिया कि हम सभी मिलकर सिंगल यूज प्लास्टिक उपयोग नहीं करेंगे और कैम्पस को पूर्णतया इस अभिशाप से मुक्त करेंगे।इस अवसर पर रोट्राक्ट क्लब के संयोजक डॉ नितिन त्यागी, डॉ संदीप, डॉ शेखर, प्रो ध्रुव कुमार तथा रोट्राक्ट क्लब के सदस्य व कॉलेज के छात्र मौजूद रहे ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.