नोएडा : वाहन चोरी कर फर्जी अभिलेख तैयार कर नाॅर्थ ईस्ट इंडिया में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश

ROHIT SHARMA / RAHUL JHA

Galgotias Ad

नोएडा  के थाना सैक्टर 24 पुलिस ने देर रात गिझौड रेड लाईट के पास से वाहन चोरी करने वाले  गैंग के तीन सदस्यों लोकेश पुत्र रोहताश निवासी गली नंबर 6 सनी बाजार खोडा कालोनी खोडा जिला गाजियाबाद, राजू उर्फ राज कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम नगौला थाना खैर जिला अलीगढ,मोहित गुप्ता पुत्र रमेश चन्द्र गुप्ता निवासी मकान नंबर 730 सी-ब्लाॅक सैक्टर 6 सिकन्दरा बोदला थाना जगदीशपुरा आगरा हाल पता पसरट्टा बाजार थाना कोतवाली हाथरस को गिरफ्तार कर लिया।



पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने एक सैन्ट्रो कार,ब्रेजा कार बिना नम्बर प्लेट,बुलेट मोटरसाइकिल फर्जी नंबर प्लेट,अपाचे मोटरसाइकिल, दो फर्जी आरसी, दो आरसी की छायाप्रति, नौ अन्य आरसी तैयार करने वाले अभिलेख और दो चाकू बरामद किए हैं।

उक्त गिरफ्तार अभियुक्त उत्तर पूर्व विशेषकर मणिपुर, नागालैंड, मेघालय आदि स्थानों से व्हाॅट्सएप के जरिये वाहनों की आपूर्ति के आर्डर  मिलने के बाद,एनसीआर क्षेत्रों में वाहनों की चोरी करते थे।

चोरी किये गये वाहनों के इंजन नंबर व चैसिस नंबर बदलकर उनके जाली रजिस्ट्रेशन सम्बन्धी दस्तावेज तैयार कर नाॅर्थ ईस्ट इंडिया विशेषकर मणिपुर, नागालैंड, आदि में वाहनों की सप्लाई करते थे।

गिरफ्तार अभियुक्त मोहित गुप्ता द्वारा अब तक लगभग 30 वाहनों के फर्जी दस्तावेज तैयार कर नाॅर्थ ईस्ट इंडिया में भेजे जा चुके है।अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर हैं। जिनके विरुद्ध पुलिस ने आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.