रविवार को मुख्यमंत्री योगा आदित्यनाथ नोएडा ओर ग्रेटर नोएडा में रहेंगे, नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

दिनांक 1 मार्च 2020 को जनपद गौतम बुध नगर में वीवीआईपी महानुभावों के सेक्टर 108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम के दृष्टिगत उक्त स्थल के चारों ओर स्थित मार्ग पर यातायात समय 4:30 सांय से 8:00 रात्रि के मध्य आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जाएगा, जिस के क्रम में यथार्थ हॉस्पिटल,भंगेल, सलारपुर व डीएससी रोड, गेझा गांव से निकलकर जेपी फ्लाईओवर की ओर तथा
एल्डिको चौक से सेक्टर 82 की ओर जाने वाले वाहन तथा सेक्टर 93a से जे0पी0 फ्लाईओवर के नीचे से होते हुए एक्सप्रेसवे अथवा सेक्टर 82 चौकी की ओर जाने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार रोककर चलाया जायेगा…
सेक्टर 105 की ओर से आने वाले व नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे की ओर जाने वाले वाहनों को भी उक्त अवधि में आवश्यकतानुसार रोक कर चलाया जायेगा..
महामाया की ओर से आने वाले व नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाने वाले वाहनों को सेक्टर 82 कट के पास आवश्यकतानुसार रोक कर चलाया जायेगा…
कृपया असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें।

 

 


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.