दिल्ली : सोमवार को भी दिल्ली में बंद रहेगी मेट्रो , बस 2 घंटे तक करेंगे सफर
Rohit Sharma / Lokesh Goswami Tennews New Delhi :
चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तांडव मचा रखा है. विश्वभर में करीब तीन लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं और करीब 13 हजार लोगों की मौत हो चुकी है |
भारत में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है | अब तक भारत में कोरोना वायरस के 349 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से छह लोगों की मौत हो गई है |
हिंदुस्तान में इस घातक वायरस को फैलने से रोकने की पूरी कोशिश की जा रही है , पीएम मोदी ने आज सुबह 7 बजे से 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का ऐलान किया है , इस दौरान मेट्रो और ट्रेनों को भी बंद करने का फैसला लिया गया है |
डीएमआरसी के मुताबिक सोमवार को सभी लाइनों में मेट्रो सुबह 6 बजे से 8 बजे तक 20 मिनट के अंतराल से चलेगी. इस दौरान सिर्फ हॉस्पिटल, फायर ब्रिगेड, इलेक्ट्रिसिटी और पुलिस जैसी आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को ही मेट्रो में यात्रा करने दी जाएगी. इन लोगों को आईडी कार्ड दिखाने पर ही मेट्रो स्टेशन में एंट्री मिलेगी |
इसके बाद हर सोमवार की तरह सुबह 8 बजे से 10 बजे तक आम लोग मेट्रो में यात्रा कर पाएंगे | इस दौरान मेट्रो में एंट्री करने के लिए आईडी कार्ड दिखाने की जरूरत नहीं पड़ेगी | इसके बाद यानी सुबह 10 बजे से लेकर शाम चार बजे तक कोई मेट्रो सेवा उपलब्ध नहीं होगी. हालांकि जो लोग सुबह 10 बजे तक मेट्रो में प्रवेश कर जाएंगे, वो अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे |
इसके बाद यानी शाम चार बजे मेट्रो फिर से चलेगी और रात आठ बजे तक चलेगी. इस दौरान भी आम लोग मेट्रो में यात्रा कर पाएंगे. इसके बाद यानी रात आठ बजे के बाद कोई मेट्रो सेवा किसी भी लाइन पर उपलब्ध नहीं रहेगी. हालांकि जो लोग 8 बजे मेट्रो में सवार हो जाएंगे, वो अपने गंतव्य तक मेट्रो के जरिए पहुंचा दिए जाएंगे. इस तरह रात आठ बजे के बाद मेट्रो में किसी की एंट्री नहीं होगी.
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.